Friday , January 3 2025 11:34 AM
Home / Entertainment / Bollywood / आखिर क्यों भंसाली की फिल्म में काम नहीं कर रहे शाहरुख, जानें

आखिर क्यों भंसाली की फिल्म में काम नहीं कर रहे शाहरुख, जानें


बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का कहना है कि वह अभी संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। चर्चा हो रही थी कि संजय लीला भंसाली सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। शाहरुख-सलमान को सिल्वर स्क्रीन पर साथ देखने के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ेगा।
शाहरुख खान ने कहा, इस समय वे सिर्फ एक ही फिल्म के प्रति समर्पित हैं जो राकेश शर्मा की बायोपिक है। इस फिल्म का नाम सेल्यूट हो सकता है। शाहरूख ने कहा, संजय लीला भंसाली एक महान डायरेक्टर हैं और उनके पास बताने को बहुत सी कहानियां हैं। भंसाली सलमान और मुझे दोनों को प्यार करते हैं। उन्होंने हमें अपनी बहुत सारी कहानियों के बारे में बताया है लेकिन इस प्रोजेक्ट के बारे में कुछ नहीं कहा है।