Sunday , December 21 2025 6:27 AM
Home / News / पुतिन के साथ बुडापेस्ट में होने वाली बैठक क्यों कर दी रद्द? ट्रंप ने खुद किया खुलासा, अमेरिकी राष्ट्रपति को सता रहा ये डर

पुतिन के साथ बुडापेस्ट में होने वाली बैठक क्यों कर दी रद्द? ट्रंप ने खुद किया खुलासा, अमेरिकी राष्ट्रपति को सता रहा ये डर


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी बैठक स्थगित कर दी गई है। वॉइट हाउस से जारी बयान में ट्रंप ने कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष के साथ एक व्यर्थ बैठक नहीं चाहते। अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान रूस के यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने की ट्रंप की मांग खारिज करने के बाद आया है। इसके पहले रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनके अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के बीच होने वाली बैठक अचानक रद्द कर दी गई थी। इस बैठक में दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाकात को लेकर योजना तय होनी थी।
ट्रंप बोले- समय की बर्बादी नहीं चाहता – ट्रंप ने मंगलवार को वॉइट हाउस में कहा, ‘मैं एक व्यर्थ बैठक नहीं चाहता। मैं समय की बर्बादी नहीं चाहता। इसलिए देखते हैं कि क्या होता है। इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि शुरुआत में कोई सटीक समय सीमा तय नहीं की गई थी और इसके लिए तैयारी की जरूरत है। ट्रंप ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी वह हंगरी के बुडापेस्ट में पुतिन से मिलेंगे।