नई दिल्लीः शौक के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते है। ऐसे ही किया है तकनीकी फील्ड में काम करने वाले 25 साल के एक शख्स ने जिसने अपनी सारी संपत्ति बेचकर दुनिया घूमने का फैसला कर लिया। अमरीका के उटाह में रहने वाले गैरेट गी अपनी पत्नी जेसिका और 2 बच्चों के साथ पिछले 9 माह से अलग-अलग देशों में सफर कर रहे हैं। टोंगा, फिजी, हवाई, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और थाईलैंड जैसे देश उनकी लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।
गैरेट ने पिछले साल अपने मोबाइल स्कैनिंग ऐप QR का स्नैपचैट के साथ सौदा कर दिया। इसके बदले उन्हें करीब 360 करोड़ रुपए मिले। गैरेट जहां खुद 25 साल के हैं, उनकी पत्नी जेसिका 29 साल की हैं। उनके एक बच्चे मनिला की उम्र एक साल तथा दुसरे बच्चे ड्रोथी की 3 साल की है। ट्रैवल के दौरान पूरी फैमिली तरह-तरह के एडवेंचर में भी भाग लेती है।सोशल साइट पर गैरेट ‘द बकेट लिस्ट फैमिली’ नाम से फोटोज पोस्ट करते हैं। उनके करीब 93 हजार फॉलोअर्स भी हैं। शुरू में गैरेट ने 5 माह तक ट्रैवल करने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे आगे भी जारी रखने के फैसले में बदल लिया। फिलहाल उनका लौटने का कोई इरादा नहीं है।