Tuesday , December 2 2025 9:21 PM
Home / News / क्या असीम मुनीर की होगी छुट्टी, CDF नोटिफिकेशन में देरी पर पाकिस्तान सरकार का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

क्या असीम मुनीर की होगी छुट्टी, CDF नोटिफिकेशन में देरी पर पाकिस्तान सरकार का बड़ा बयान, जानें क्या कहा


पाकिस्तान में चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (सीडीएफ) के पद को लेकर अटकलें तेज हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं। सरकार ने देरी को स्वीकार किया है, लेकिन इसे प्रक्रिया का हिस्सा बताया है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि नई संस्था बनाने में समय लगता है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है। इसकी आशंका असीम मुनीर को हाल में ही दिए गए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) के नोटिफिकेशन में हो रही देरी से लगाया जा रहा है। CDF हाल ही में पास हुए 27वें कॉन्स्टिट्यूशनल अमेंडमेंट के तहत बनाया गया एक टॉप मिलिट्री पोस्ट है। ऐसी रिपोर्ट है कि लंदन में मौजूद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कहने पर शहबाज सरकार ने CDF पद के नोटिफिकेशन को रोक दिया है। इससे असीम मुनीर का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें सिर्फ फील्ड मार्शल के पद से ही संतोष करना पड़ेगा। हालांकि, इन अफवाहों के बीच अब शहबाज सरकार ने सफाई भी दी है।
मोहसिन नकवी बोले- यह कोई बटन नहीं – पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) का नोटिफिकेशन जारी होने में देरी के बारे में फैली अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि नया सिस्टम सिर्फ “एक बटन दबाकर” नहीं बनाया जा सकता। नकवी ने सोमवार को इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “[…] इन लोगों को कुछ [और] दिन अटकलें लगाने दें। कॉन्स्टिट्यूशन में बदलाव किए गए हैं, और एक नई संस्था बनाई जा रही है। वे (अफवाह फैलाने वाले) मानते हैं कि ऐसी चीजें सिर्फ एक बटन दबाकर की जा सकती हैं। जब कोई नया सिस्टम बनता है, तो उसमें समय लगता है।” गृह मंत्री ने मजeक में कहा, “जो लोग इससे (CDF अपॉइंटमेंट के बारे में अटकलों से) पैसा कमा रहे हैं – उन्हें करने दें।”
इसी तरह के एक बयान में, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रविवार को CDF के अपॉइंटमेंट के लिए नोटिफिकेशन के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि घोषणा सही समय पर की जाएगी। सरकार ने इस महीने की शुरुआत में 27वें संविधान संशोधन के ज़रिए CDF पद की शुरुआत की थी। आसिफ ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “CDF नोटिफिकेशन के बारे में गैर-ज़रूरी और गैर-ज़िम्मेदाराना अटकलें लगाई जा रही हैं। कृपया सूचित किया जाए कि प्रोसेस शुरू हो गया है। PM जल्द ही लौट रहे हैं।” रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बारे में एक नोटिफिकेशन सही समय पर जारी किया जाएगा, और इस बात पर जोर दिया कि “अंदाजा लगाने की कोई गुंजाइश नहीं है।”
गृह मंत्री ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी – प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार, सूचना मंत्रालय और नेशनल साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NCCIA) के साथ मिलकर, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करेगी। नकवी ने दावा किया कि “हाल के दिनों और हफ्तों में सोशल मीडिया पर 90% खबरें फेक होती हैं”, और गलत जानकारी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत पर ज़ोर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार बोलने की आज़ादी और आलोचना करने के अधिकार में विश्वास करती है।