क्रिस्टन स्टीवर्ट की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लोगों ने उन्हें ‘ट्वाइलाइट’ मूवी में बहुत पसंद किया था, जिसमें उन्होंने बेला स्वान का किरदार निभाया था। भारत में मार्वल की फिल्मों को भी बहुत पसंद किया जाता है। जिनमें ‘स्पाइडरमैन’ से लेकर ‘थोर’, ‘ब्लैक पैंथर’ और ‘एवेंजर्स’ तक कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों ने दर्शकों को कई सारे ‘सुपरहीरोज’ दिए हैं।
बेला स्वान यानी क्रिस्टन स्टीवर्ट! जिन्होंने ‘ट्वाइलाइट’ मूवी से दुनियाभर में पॉप्युलैरिटी हासिल की। उन्हें आज भी फैंस ‘बेला’ ही कहते हैं। सोचिए अगर वो मार्वल की किसी फिल्म में सुपरहीरो बने तो क्या माहौल होगा! यकीनन, फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। लेकिन उनकी ये मुराद पूरी नहीं होगी, क्योंकि क्रिस्टन कभी मार्वल मूवीज में काम नहीं करेंगी। वो सिर्फ एक शर्त पर ही MCU फिल्मों में नजर आएंगी, आइये जानते हैं, क्या है वो शर्त।
Kristen Stewart ने पॉडकास्ट में मार्वल फिल्मों में काम करने को लेकर कहा, ‘मैं शायद कभी मार्वल फिल्म नहीं करूंगी… ये वास्तव में एक डरावने सपने जैसा लगता है। आपको एक व्यक्ति पर इतना पैसा और इतना भरोसा करना होगा… और ऐसा नहीं होता है। अजीब एक्सपीरियंस है, जहां आप इसके बारे में बिल्कुल भी पर्सनल महसूस नहीं कर सकते हैं। तो इसलिए नहीं।’
Home / Entertainment / ‘बेला स्वान’ क्रिस्टन स्टीवर्ट कभी नहीं करेंगी मार्वल मूवीज? रखी एक शर्त, कहा- ये एक डरावने सपने जैसा है!