Friday , December 26 2025 10:25 AM
Home / News / तुर्की के दुश्मनों में डर पैदा करेंगे… भारत और इजरायल की मिसाइलों का खौफ, खलीफा एर्दोगन ने बनाया स्‍टील डोम, जानें ताकत

तुर्की के दुश्मनों में डर पैदा करेंगे… भारत और इजरायल की मिसाइलों का खौफ, खलीफा एर्दोगन ने बनाया स्‍टील डोम, जानें ताकत

 


तुर्की के राष्ट्रपति ने स्टील डोम वायु रक्षा प्रणाली का उद्घाटन किया है। उन्होंने पिछले साल इस एयर डिफेंस सिस्टम के विकास की घोषणा की थी। एर्दोगन ने इसे तुर्की के लिए महत्वपूर्ण क्षण बताया।
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने बुधवार को देश के इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम का उद्घाटन किया है। इसे स्टील डोम के नाम से जाना जाता है। ‘खलीफा’ एर्दोगन ने इस वायु रक्षा प्रणाली का उद्घाटन ऐसे समय में किया है, जब उनके देश तुर्की में इजरायल की मिसाइलों और हाल ही परीक्षण की गई भारत की अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का खौफ है। भारत ने पिछले सप्ताह ही इस मिसाइल का परीक्षण किया था। भारतीय मिसाइल को लेकर तुर्की के लोगों और वहां की मीडिया में चर्चा हो रही है।
एर्दोगन ने वायु रक्षा प्रणाली को देश और उसके रक्षा उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण और नया युग बताया। अंकारा में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में एर्दोगन ने कहा, ‘ये प्रणालियां तुर्की की शक्ति का प्रदर्शन हैं। वायु रक्षा के क्षेत्र में हम अपने प्रिय तुर्की के लिए एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं।’