
लंदन:ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे मंगलवार को अपने बहु-प्रतीक्षित भाषण में ब्रेग्जिट को लेकर अपनी रणनीति के बारे में अधिक खुलासा करेंगी।यूरोप के साथ ब्रिटेन के भविष्य के संबंधों को लेकर दुनियाभर में उनके भाषण को लेकर उत्सुकता है।
ब्रेग्जिट से जुड़े जनमत संग्रह के परिणाम आने के बाद डेविड कैमरन के इस्तीफा देने के पश्चात प्रधानमंत्री बनी टेरीजा पर यूरोपीय संघ(ईयू)छोड़ने को लेकर ब्रिटेन की योजना के बारे में अधिक विवरण देने का दबाव है उन्होंने पिछले महीने एक संसदीय समिति से कहा था कि वह नए वर्ष की शुरुआत पर इससे जुड़ा एक भाषण देंगी।टेरीजा के प्रवक्ता ने कल इस बात की जानकारी दी थी कि वह मंगलवार को ब्रेग्जिट को लेकर भाषण देंगी।ब्रिटिश मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन और ब्रेग्जिट से जुड़े डेविड डेविस भाषण की सामग्री का खाका तैयार करने में जुटे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website