फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के अध्ययन से पता चलता है कि इम्यूनोथेरेपी दवाओं के साथ mRNA वैक्सीन कैंसर से लड़ने की प्रतिरक्षा प्रणाली की क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा देती है।
कैंसर की बीमारी दुनिया के लिए बीते कई दशकों से चुनौती बना हुआ है। कैंसर के खिलाफ वैक्सीन बनाने में अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है लेकिन अब इस दिशा में एक अहम कामयाबी मिली है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी वैक्सीन बनाई है, जो कैंसर को दुनिया से खत्म कर सकती है। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने ये mRNA वैक्सीन विकसित की है, जो ट्यूमर के विरुद्ध शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ाती है। हालांकि इंसानी शरीर पर इसके नतीजे अभी साफ नहीं है।
नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में पब्लिश अध्ययन के मुताबिक, इस वैक्सीन को इम्यून चेकपॉइंट इनहिबिटर इम्यूनोथेरेपी दवाओं के साथ चूहों पर प्रयोग किया गया है। इसे देने से चूहों में एक मजबूत ट्यूमर रोधी प्रभाव देखा गया। इस वैक्सीन की खास बात यह है किसी विशेष ट्यूमर प्रोटीन को लक्षित नहीं करता है। इसके बजाय यह कैंसर के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) बनाता है। चूहों के बाद इंसानों पर इसका प्रयोग शुरू होगा।
Home / Off- Beat / कैंसर से मिलेगी दुनिया को मुक्ति? वैज्ञानिकों को चूहों पर किए प्रयोग में मिली बड़ी सफलता, वैक्सीन पर जल्द मिल सकती है खुशखबरी