एशिया कप 2023 फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका भारत खिताबी भिड़ंत से पहले बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ मैदान में होगा। शुक्रवार को दोनों टीमों की टक्कर कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होगी। टूर्नामेंट के सुपर 4 राउंड का यह आखिरी मुकाबला भी होगा। भारत और बांग्लादेश यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि जिन खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला है, वे मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
कैसी रही है कोलंबो की पिच? – कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम पर ही सुपर 4 के आखिरी चार मैच हुए हैं। हर मैच में पिच एक दूसरे से अलग देखने को मिली है। श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। भारत ने पाकिस्तान को खिलाफ 356 रन ठोक दिए। फिर भारत और श्रीलंका के मैच में 16 विकेट स्पिनर्स को मिले। पाकिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले में सभी के लिए पिच में कुछ न कुछ था। बल्लेबाज, स्पिनर और पेसर सभी ने अच्छा किया।
आर प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट – अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि भारत और बांग्लादेश के मुकाबले में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर कैसी पिच होगी। तो इस मैच में बड़े स्कोर देखने को मिल सकते हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होने वाली है और पहले खेलने वाली टीम 280 से 300 रन तक बना सकती है। हालांकि बल्लेबाज को फिर भी सचेत रहने की जरूरत है। दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर गेंदबाज हैं।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें – भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, नजमुह हुसैन शांटो, तौहिद हृदय, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, नासुम अहमद, शाक मेहदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंजिद हसन तमीम, तंजिम हसन साकिब।
Home / Sports / बल्ले से होगा धूम-धड़ाका या स्पिनर को मिलेगी मदद, भारत और बांग्लादेश के मुकाबले में कैसी होगी पिच?