22 साल की शेनाइस रायनर काे 6 साल की उम्र में स्कोलियोसिस, सिरिंजोमायलिया और कियारा का इंफेक्शन हुआ था, जिसने उन्हें विकलांग बना दिया। उनकी तीन साल की एक बेटी आयशा है, जिसे वो खुद ही तैयार करती हैं।
अपने बेटी के लिए उन्हाेंने विकलांग हाेने के बावजूद 5 महीने में मुंह से चोटी बनाना सीखा। पहले आयशा कई बार बिना बाल बनाए स्कूल जाती थी, तो शेनाइस को बुरा लगता था कि उनके होते हुए बेटी अव्यवस्थित कैसे जा सकती है।
फिर शेनाइस ने प्रैक्टिस एक तरीका ढूंढा और मुंह से चोटी बनाने लगी। उनका बायां हाथ थोड़ा काम करता है, जिसकी मदद से अब वह अपनी बेटी की चाेटी खुद बनाने लगी। शेनाइस कहती हैं कि मुझे गर्व होता है ‘बेटी अब अच्छी तरह तैयार होकर जाती है। मां-बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लाखाें बार देखी जा चुकी है।