Friday , March 24 2023 1:19 AM
Home / Sports / विंबल्डन टेनिस 2016: फिर मचाया सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने धमाल, किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

विंबल्डन टेनिस 2016: फिर मचाया सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने धमाल, किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

saniya+hengish
लंदन। दुनिया की नंबर एक जोड़ी और गत चैंपियन भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने अमरीका की क्रिस्टिना मैकहेल और लातविया की जेलेना ओस्टेपेन्को को 6-1, 6-0 से हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। गत चैंपियन सानिया-हिंगिस ने यह मुकाबला जीतने में मात्र 46 मिनट का समय लगाया।
इस बीच पुरुष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के लोरिन मेर्जिया की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी की चुनौती तीसरे दौर में पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में टूट गई। बोपन्ना-मेर्जिया को फिनलैंड के हेनरी कोंटीनेन और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पियर्स की 10 वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दो घंटे 55 मिनट में 2-6, 6-3, 6-4, 6-7, 8-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया।

रदवांस्का बाहर
स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने भी क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन पांचवीं वरीयता प्राप्त जापान के केई निशिकोरी और तीसरी वरीयता प्राप्त पोलैंड की एग्निस्ज्का रदवांस्का चौथे दौर में हार कर बाहर हो गए। फेडरर ने अमरीका के स्टीव जानसन को एक घंटे 37 मिनट में 6-2,6-3,7-5 से हरा दिया।
इस बीच महिला वर्ग के एक उलटफेर में तीसरी वरीयता प्राप्त रदवांस्का बाहर हो गई। स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा ने तीन घंटे के मैराथन संघर्ष में रदवांस्का को 6-3,5-7,9-7 से हराया। महिलाओं में गत चैंपियन और शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना ने रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को एक घंटे 15 मिनट में 7-5, 6-0 से शिकस्त दी।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This