नई दिल्ली। भारतीय की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक और गैजेट डिवाइस बनने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में सबसे सस्ता विंडो 10 आधारिक लैपटॉप को बाजार में लांच कर दिया है। माइक्रोमैक्स ने इसे कैनवास लैपबुक एल1160 के नाम से बाजार में उतारा है। इस लैपटॉप की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर मिलेगा। इस नए लैपबुक को विंडोज 10 पर आधारित सबसे सस्ता लैपटॉप माना जा रहा है।
फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन
माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक को खासतौर पर ऐसे यूजर्स के लिए तैयार किया है, जो ज्यादातर इंटरनेट सर्फिंग या टैक्स्ट एडिटिंग के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं।
एल1160 में (1366 x 768 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 11.6 इंच मल्टीटच आईपीएस डिस्प्ले है।
विंडोज 10 ओएस पर चलने वाले इस लैपबुक में 1.33 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर इंटेल एटम ज़ेड3735एफ प्रोसेसर दिया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी की है। नए कैनवस लैपबुक एल1160 में 2 जीबी रैम है।
लैपटॉप का वजन 1.13 किलोग्राम है। माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक एल1160 में 4100 एमएएच बैटरी है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक ईदरनेट पोर्ट है।
लैपटॉप 32 जीबी इंनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (64 जीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।
लैपटॉप ट्रैकपैड के साथ बिल्ट-इन कीबोर्ड से लैस है। लैपटॉप में वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है।