
पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर इस्लामिक देशों के साथ जमकर हथियार बेचने की डील करने की कोशिश कर रहे हैं। इंडोनेशिया, अजरबैजान, सूडान, लीबिया, सऊदी अरब, बांग्लादेश, दावा किया गया है कि ये तमाम देश पाकिस्तानी JF-17 लड़ाकू विमान खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ये दावे सच हैं या प्रोपेगेंडा, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन पाकिस्तान के ही कई एक्सपर्ट्स ने ये दावे करने वाले समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट को फर्जी और प्रोपेगेंडा करार दिया है। ये सभी रिपोर्ट रॉयटर्स में पाकिस्तान के ही एक पत्रकार ने लिखी है। इसीलिए आरोप है कि ये दावे, पाकिस्तान की सेना के इशारे पर किए गये हैं।
फिर भी, पाकिस्तान के आर्मी चीफ जिस ‘डिफेंस डॉक्ट्रिन’ पर काम कर रहे हैं, उसमें पाकिस्तान को इस्लामिक देशों का ‘लीडर’ की तरह पेश करने की है। असीम मुनीर, इस्लामिक देशों के बीच पाकिस्तान को ‘रक्षक’ बता रहे हैं। इसी डॉक्ट्रिन की तरह पाकिस्तान, इस्लामिक देशों को लड़ाकू विमान, मिसाइल सिस्टम, मिलिट्री ट्रेनिंग की पेशकश कर रहा है। भारतीय रक्षा सूत्रों का मानना है कि यह रणनीति, वैश्विक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान को स्व-घोषित रक्षक के तौर पर स्थापित करने की कोशिश है।
परमाणु छतरी में इस्लामिक देशों को लाने की कोशिश – खुफिया सूत्रों के मुताबिक, कई मुस्लिम देश ऐसे हैं, जो क्षेत्रीय अस्थिरता के बीच खतरों का सामना कर रहे हैं और वो पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों की छतरी में आने की ख्वाहिश रखते हैं। सऊदी अरब ने भी पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के साथ इसीलिए रक्षा समझौता किया था। हालांकि, पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को ना तो किसी देश को ट्रांसफर कर सकता है, ना बेच सकता है और ना ही किसी और देश में परमाणु हथियारों को लैस कर सकता है, फिर भी वो इस्लामिकर देशों को रणनीतक गारंटी देने की कोशिश कर रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website