Saturday , July 27 2024 8:42 PM
Home / Sports / इंजमाम ने छोड़ा अफगानिस्तान का साथ, PAK क्रिकेट में जल्द संभालेंगे ये पद

इंजमाम ने छोड़ा अफगानिस्तान का साथ, PAK क्रिकेट में जल्द संभालेंगे ये पद

injmam-b_1इंजमाम-उल-हक को जल्द ही पाकिस्तान में चीफ सिलेक्टर अप्वॉइंट किया जा सकता है। उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच की पोस्ट से मुक्त कर दिया गया है। अफगान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के चीफ शफीक स्तानीकजई के मुताबिक पीसीबी के प्रेसिडेंट शहरयार खान ने उनसे इंजमाम को कॉन्ट्रैक्ट से फ्री करने की रिक्वेस्ट की थी। इंजमाम की गाइडेंस में वर्ल्ड कप T20 में सुपर 10 में पहुंची थी अफगान टीम…
– बता दें कि इंजमाम का ACB के साथ कॉन्ट्रैक्ट इस साल दिसंबर में खत्म होने वाला था।
– इससे पहले, मीडिया में शहरयार खान और इंजमाम के बीच मीटिंग की खबर आई थी।
– कहा जा रहा था कि खान ने इंजमाम को बड़ी पोस्ट और पैकेज का ऑफर दिया है।
– सूत्रों के मुताबिक ACB ने कॉन्ट्रैक्ट ब्रेक करने पर इंजमाम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का संकेत दिया था।
– इंजमाम की गाइडेंस में ही अफगानिस्तान टीम वर्ल्ड कप T20 में सुपर 10 की स्टेज में पहुंची थी।
– सुपर 10 में अफगानिस्तान ने वेस्ट इंडीज को हराकर सबको चौंका दिया था।
ACB चीफ ने और क्या कहा?
– शफीक स्तानीकजई ने मीडिया से बातचीत में कहा- आज शहरयार खान ने मुझे बुलाया और कहा कि वे इंजमाम को हायर करना चाहते हैं।
– “खान ने मुझसे इंजमाम को फ्री करने की रिक्वेस्ट की।”
इंजमाम के लिए पाक बोर्ड क्यों है बेकरार?
– वर्ल्ड कप T20 में सुपर 10 स्टेज के दौरान पाकिस्तान चार में से अपने 3 मैच हार गया था।
– इससे टीम की काफी बदनामी हुई। टीम में तालमेल नहीं होने और बिखराव की खबरें सामने आईं।
– टीम के हेड कोच वकार यूनुस ने अपनी रिपोर्ट में इसका ठीकरा कप्तान शाहिद आफरीदी पर फोड़ा।
– बाद में शाहिद आफरीदी और वकार यूनुस दोनों ने ही अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया।
– बोर्ड को उम्मीद है कि अपने कूल रवैये से इंजमाम टीम को पुरानी चमक दिलाने में सफल रहेंगे।
– इंजमाम 2012 में पाक टीम के बैटिंग कन्सलटेंट भी रह चुके हैं।
कैसा है इंजमाम का कैरियर?
– 378 वन-डे इंटरनेशनल और 120 टेस्ट खेला।
– कुछ वक्त तक पाकिस्तान टीम के कप्तान भी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *