
मोसुल। इराक के मोसुल शहर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का गढ़ पूरी तरह ध्वस्त होने के कगार पर है। शहर के पुराने हिस्से में वह अब महज 500 मीटर के दायरे में सिमट कर रह गया है।
इस इलाके में करीब 300 आतंकियों की मौजूदगी मानी जा रही है। शहर के बाकी हिस्से को पहले ही मुक्त करा लिया गया है।
इराक के विशेष बल के लेफ्टिनेंट जनरल सामी अल-अफरीदी ने बुधवार को बताया कि आतंकी 500 मीटर के दायरे में सिमट गए हैं।
एक दिन पहले ही इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने सुरक्षा बलों को मोसुल में बड़ी जीत के लिए बधाई दी थी। हालांकि शहर अभी तक पूरी तरह आइएस मुक्त नहीं हुआ है। इसके लिए संघर्ष जारी है।
आइएस ने 2014 की गर्मी में मोसुल पर कब्जा कर लिया था। इस शहर को मुक्त कराने के लिए इराकी बलों ने अमेरिका की अगुआई वाले गठबंधन के सहयोग से पिछले साल अक्टूबर में बड़ा अभियान शुरू किया था।
मोसुल। इराक के मोसुल शहर में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) का गढ़ पूरी तरह ध्वस्त होने के कगार पर है। शहर के पुराने हिस्से में वह अब महज 500 मीटर के दायरे में सिमट कर रह गया है। इस इलाके में करीब 300 आतंकियों की मौजूदगी मानी जा रही है। शहर के बाकी हिस्से को पहले ही मुक्त करा लिया गया है। इराक के विशेष बल के लेफ्टिनेंट जनरल सामी अल-अफरीदी ने बुधवार को बताया कि आतंकी 500 मीटर के दायरे में सिमट गए हैं। एक दिन पहले ही इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने सुरक्षा बलों को मोसुल में बड़ी जीत के लिए बधाई दी थी। हालांकि शहर अभी तक पूरी तरह आइएस मुक्त नहीं हुआ है। इसके लिए संघर्ष जारी है। आइएस ने 2014 की गर्मी में मोसुल पर कब्जा कर लिया था। इस शहर को मुक्त कराने के लिए इराकी बलों ने अमेरिका की अगुआई वाले गठबंधन के सहयोग से पिछले साल अक्टूबर में बड़ा अभियान शुरू किया था।