हर इंसान की इच्छा होती है कि वो अपने छोड़े-बड़े शौक को पूरा कर सके। इसके लिए लोग ऐड़ी-चोटी का दम लगा देते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी शौकीन लोगों को घूमने-फिरने या कुछ बड़ा हासिल करने का ही शौक हो। कई ऐसे भी हैं जिन्होंने अजीबोगरीब शौक पाल रखे हैं। जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है। जी हां, अब अमेरिका के मिनेसोटा की एक महिला को ही देख लीजिए। वो जिराफ के मल के कारण एयरपोर्ट पर कस्टम के चंगुल में फंस गई। दरअसल, वो जिराफ के मल का इस्तेमाल नेकलेस बनाने के लिए करना चाहती थी। अपनी ये इच्छा पूरी करने के लिए वो केन्या से डिब्बे में जिराफ का मल भरकर चल पड़ी। लेकिन एयरपोर्ट पर कस्टम के निशाने पर आ गई। जिसके बाद ऑफिसर्स ने मल के डिब्बे को जब्त किया।
पहले भी कर चुकी है ऐसा! – मनी कंट्रोल के रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच पड़ताल में महिला ने ऑफिसर्स को बताया कि उसने अपनी केन्या यात्रा के दौरान जिराफ का मल सिर्फ इसलिए उठाया था ताकि वो इससे अपने गले का हार बना सके। महिला के मुताबिक ये पहली बार नहीं है जब उसने ऐसा कुछ किया है। इससे पहले उसने बारहसिंगा के मल से हार बनाया और उसे पहना है।
क्यों रोका गया? – जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका जैसे देशों में जिराफ का मल लाना आसान नहीं है, मिनेसोटा पब्लिक रेडियो के अनुसार इसे तभी लाया जा सकता है जब व्यक्ति के पास इसे लाने का परमिट हो और उसका अच्छे से निरीक्षण किया जाए। स्टेशन के मुताबिक महिला को प्रतिबंधों का सामना इसलिए नहीं करना पड़ा क्योंकि उसने मल की घोषणा कर दी थी और साथ ही सीमा शुल्क भी अधिकारियों को दिया है। ज्ञात हो कि अफ्रीकी स्वाइन बुखार, शास्त्रीय स्वाइन बुखार, न्यूकैसल रोग, पैर और मुंह की बीमारी और स्वाइन वैस्कुलर रोगों का शुमार केन्या की उन बीमारियों में है जिन्हें अमेरिका के कस्टम अधिकारियों ने एक बड़े जोखिम के रूप में बताया है।
Home / Off- Beat / गले का हार बनाने के लिए केन्या से Giraffe का मल उठा लाई महिला, कस्टम के निशाने पर आई तो किया चौंकाने वाला खुलासा