
अमेरिका में एक महिला ने एक साल में दो बार जुड़वा को जन्म दिया।. फ्लोरिडा में रहने वाली मां एलेक्सजैंड्रिआ वोलिस्टन ने पहली बार मार्च 2019 में इसके बाद दिसंबर में भी जुड़वा बच्चे जन्मे। एलेक्सजैंड्रिआ वोलिस्टन ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे उन्हें दो बार ईनाम मिल गया हो।मार्च में जुड़वां बच्चों को जन्म देने के बाद वोलिस्टन मई में प्रेग्नेंट हो गई थीं। तभी डॉक्टर ने कह दिया था कि दोबारा जुड़वां बच्चे होने की संभावना है।
वोलिस्टन ने कहा कि चारों बच्चे फिलहाल ठीक हैं। दिसंबर में प्रीमैच्योर स्थिति में दोनों का जन्म हुआ था।एक को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, जबकि दूसरे को कुछ दिनों में घर भेज दिया जाएगा। पहले से वोलिस्टन की एक बेटी है, इसलिए अब उन्हें 5 बच्चों की देखभाल करनी होगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जुड़वां बच्चों को जन्म देने को लेकर वह काफी नर्वस थीं।
उन्हें डर था कि क्या उनका शरीर दो बच्चों को संभाल पाएगा लेकिन आगे चलकर सबकुछ सही से हो गया। वोलिस्टन ने कहा कि उनकी ग्रैंडमदर ने भी दो बार जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था लेकिन उन बच्चों की मौत हो गई थी। वोलिस्टन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता कि ग्रैंडमदर ने उन्हें अपने बच्चे गिफ्ट किए हैं। अमेरिकी सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, औसतन एक हजार डिलिवरी में जुड़वां बच्चे होने की संभावना करीब 36 बार होती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website