
सोचिए,आप सुबह सोकर उठें और आपके सामने आपकी मौत आपका इंतजार कर रही हो,ये सोचकर ही आपके पसीने छूट जाएगें, लेकिन ऐसी ही एक घटना एक महिला के साथ घटी। दरअसल केंसिंगटन में एक महिला अपने घर में तीन फीट लंबे पॉयथन सांप को देख हैरान रह गई।महिला ने बताया कि वो सुबह जब सोकर उठी तो उनके बेड के पास दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक पॉयथन सांप देख वे बेहद डर गईं।
जिसके बाद महिला ने सांप को घर से बाहर निकालने के लिए आरएसपीसीए से मदद मांगी।फोन करते वक्त सांप को कमरे में बंद कर दिया।लेकिन जब पशु संग्रह अधिकारी सैंडर्स पश्चिम लंदन के केंसिंगटन में महिला के घर पहुंचे,तब तक सांप वहां से गायब हो चुका था। इसके बाद पशु संग्रह अधिकारी सैंडर्स ने बताया कि उन्होंने पिछले कुछ ही दिनों में कई सांपो को घरों से पकड़ा है। आगे बताते हुए उन्होंने कहा, सांप घरों में मौजूद पालतू जानवरों के शिकार की वजह से ही घरों में आ जाते हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website