विमान में फ्लाइट अटेंडेंट के साथ बदसलूकी के किस्से अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर लोगों के होश उड़ गए। यह किस्सा क्योरा के जरिए सामने आया जिस पर एक सवाल था कि फ्लाइट में किसी फ्लाइट अटेंडेंट के साथ सबसे ज्यादा अपमानजनक चीज क्या देखी है। तो जवाब में एक यूजर ने ऐसी घटना के बारे में बताया जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए।
किस्सा शेयर करने वाले यूजर का नाम नूरालिया है। नूरालिया खुद फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर एयर एशिया में काम करते थे। उन्होंने बताया कि एक महिला यात्री ने एक एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी की और उसके ऊपर खोलता हुआ गर्म पानी फेंक दिया । मीडियारिपोर्ट के मुताबिक एक महिला यात्री को उस समय गुस्सा आ गया जब उसे इस बात का पता चला कि विमान के अंदर की सीट उनके बॉयफ्रेंड के पास वाली नहीं है। गर्लफ्रेंड को इस बात पर इतना ज्यादा तेज गुस्सा आया कि उसने नूडल्स और गर्म पानी को वहां खड़ी एक एयर होस्टेस के मुंह पर फेंक दिया।
बता दे दोनों ही प्रेमी-प्रेमिका सिरफिरे थे। बॉयफ्रेंड के पास सीट व मिलने पर जहाँ महिला ने एयर होस्टेस के मुंह पर गर्म पानी फेंक दिया वही उनका बॉय फ्रेंड विमान उड़ा देने की धमकी दे रहा था। इस पूरे घटनाक्रम को विमान में सवार अन्य लोगों ने अपने कैमरे में भी कैद किया।इसी दौरान एयर होस्टेसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर फ्लाइट के बाकी क्रू मेंबर्स वहां पहुंच गए। देखते ही देखते यह मामला इतना ज्यादा गंभीर हो गया कि क्रू मेंबर्स एयर होस्टेस का हाल देखने पहुंचे। उसे संभालने लगे और उसके बचाव में आ गए।
जब चलते विमान में इतना कुछ होने लगा तो पायलट और विमान के दूसरे अधिकारियों ने विमान को रोककर हंगामा कर रहे ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को उनके सामान के साथ नीचे उतार दिया। आगे की यात्रा में कोई रुकावट ना हो इसलिए विमान को वापस मोड़ दिया गया और 90 मीटर की यात्रा को रद्द कर दिया गया ।