सोशल मीडिया पर महिलाओं के बीच हुई लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मामला अमेरिका के एरिजोना के स्कॉट्सडेल का है। जहां 6 मार्च को फैशन स्क्वायर मॉल में लाइन तोड़ने को लेकर Bath & Body Works के कर्मचारी और ग्राहक आपस में भिड़ गए। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
A whole fight just happened at bath & body works 🤣🤣🤣🤣🤣 I’m dying pic.twitter.com/ocumzj8G9f
— Genevieve (@gendenslow) March 6, 2021