कैनबराः एक गोताखोर एलिसा जेचीनी ने अदभुत साहस का परिचय देते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। बहामा में साढ़े तीन मिनट से ज्यादा देर तक सांस रोकने के बाद उन्होंने 351 फीट की गहराई तक तैरने का कीर्तिमान बनाया है। उनकी उपलब्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जो दूरी तय की, वह एक फुटबॉल मैदान की दूरी के बराबर है।
‘वीबी 2018 डाइविंग चैम्पियनशिप’ में गहराई तक उतरने के लिए जेचीनी को एक रस्सी से सहारा भी दिया गया था, ताकि आपात स्थिति में चीजों को संभाला जा सके। वह शांत थीं और सहजता के साथ नीचे की तरफ तैरती चली गईं। इस तरह की गोताखोरी के लिए ‘फ्रीडाइवर’ अपनी बाहों को ज्यादा से ज्यादा फैलाकर तैरने की कोशिश करते हैं।
एलिसा जिन गहराइयों तक पहुंची, वहां तक सूरज की रोशनी तक भी नहीं पहुंच पा रही थी। इस दौरान एलिसा जेचीनी के लिए सांस रोके रखना बड़ी चुनौती थी। वह जितनी तेजी से नीचे गईं, उतनी ही तेजी से उन्होंने ऊपर की ओर लौटना शुरू किया, ताकि खुले में सांस ले सकें। इस दौरान सपोर्ट स्टाफ उनका मार्गदर्शन करता रहा।