
अबू धाबीः दुनिया की सबसे वजनी महिला के नाम से प्रसिद्ध मिस्र की इमान अहमद की हालत में अब तेजी से सुधार आ रहा है। अब इमान खुद ही पानी की बोतल खोलकर पानी पी लेती हैं और डॉक्टरों से बात भी करती हैं। इमान का इलाज कर रहे बुर्जील अस्पताल के एक डॉक्टर ने वीडियो शेयर करके जानकारी दी है कि वो बेड पर लेटे-लेटे गेंद भी खेल लेती हैं। उनकी हालत में हाल ही में तीन गुणा सुधार आया है। यह कोई चमत्कार से कम नहीं है।
अबू धाबी स्थित बुर्जील अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यासीन एल शाहत ने कहा कि इमान अपने इलाज के दो चरण के बाद खुद ही खाना खा सकेगी और चलने-फिरने के लिए इलेक्ट्रोनिक व्हीलचेयर का इस्तेमाल कर सकेगी। उन्होंने कहा कि ईमान को डाइट टेबल दिया गया है, जिससे वो उसके मुताबिक डाइट ले। उम्मीद है कि उनका वजन अभी और कम होगा। यासीन ने कहा है कि हमने अपने मेडिकल करियर में ऐसा चमत्कार नहीं देखा है। करीब ढ़ाई साल के बाद उनमें ऐसा सुधार देखने को मिल रहा है। इसलिए अब हम उनके इलाज के दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 20 डॉक्टरों की टीम इमान के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website