Saturday , July 27 2024 3:44 PM
Home / Business & Tech / विश्व बैंक अध्यक्ष ने राजन को बहुत अच्छा गवर्नर बताया

विश्व बैंक अध्यक्ष ने राजन को बहुत अच्छा गवर्नर बताया

rajan-ll
नई दिल्ली: विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने रघुराम राजन को केंद्रीय बैंक का ‘बहुत अच्छा’ गवर्नर करार देते हुए आज कहा कि भारतीय नेतृत्व ने उन्हें बताया है कि रिजर्व बैंक का नेतृत्व आगे भी एक स्वतंत्र प्रमुख के पास ही रहेगा।

किम ने एक टी.वी. चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी टीम के सदस्यों से जो सुना व यही है कि कोई बड़ा बदलाव नहीं होने जा रहा है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर की स्वतंत्र बनी रहेगी और अच्छा परिणाम देने वाली नीतियां जारी रहेंगी। विश्व बैंक अध्यक्ष ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर राजन को ‘अच्छा’ केंद्रीय बैंक गवर्नर बताया और कहा कि एक अकादमिक व्यक्ति रूप में उनके मन में राजन के लिए बहुत आदर है। किम ने कहा कि राजन, प्रधानमंत्री तथा सरकार बहुत आपस में बहुत प्रभावी ढंग से संवाद करते रहे हैं।

भारत के जी.डी.पी. आंकड़ों में भरोसे संबंधी एक सवाल पर किम ने कहा, “यह (जी.डी.पी. की गणना की प्रणाली) कोई तय विज्ञान नहीं है। इसमें कोई भौतिकी नहीं है। यह वस्तुत: बहुत से अलग अलग आंकड़ों को इकट्ठा कर श्रेष्ठ अनुमान लगाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *