
एक चिप्स बनाने वाले कारखाने के लिए आयात किए जाने वाले फ्रेंच आलू की खेप में प्रथम विश्व युद्ध के दौर का एक जर्मन हैंड ग्रेनेड (हथगोला) मिला। मामला हांगकांग है। पुलिस ने बताया कि काल्बी स्नैक्स फैक्ट्री में शनिवार को हथगोला पाए जाने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
अधीक्षक विल्फ्रेड वोंग हो-हॉन ने पत्रकारों से कहा, ‘हैंड ग्रेनेड की स्थिति ठीक नहीं थी क्योंकि पहले ही उसका पिन खुला हुआ था लेकिन गनीमत यह रही कि वह फटा नहीं था।’ वोंग ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर उसे निष्क्रिय कर दिया।
ग्रेनेड आठ सेंटीमीटर चौड़ा था और उसका वजन करीब एक किलोग्राम था। वोंग ने कहा, ‘सभी जानकारियों के अनुसार ऐसा लगता है कि हथगोला आलुओं के साथ फ्रांस से आयात हुआ।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website