Tuesday , September 10 2024 6:16 AM
Home / Off- Beat / दुनिया का सबसे लंबा Teenager

दुनिया का सबसे लंबा Teenager

15
हर कोई चाहता हैं कि उसकी हाइट लंबी हो। छोटे कद वाले लोग अपनी हाइट को लेकर बड़े परेशान रहते है। कद को बढ़ाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं लेकिन एक एेसा लड़का है जो अपनी हाइट की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है। इस लड़के का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है। इसके सामने सारे बौने नजर आते हैं। यह लड़का अमेरिका के मिशिगन में रहने वाला है। 19 साल के ब्रॉक ब्राउन का कद किसी भी युवा के कद से ज्यादा है। इस उम्र में उसकी हाइट 7फीट 8 इंच है।

अपनी इस हाइट की वजह से ब्रॉक का नाम इस बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हो चुका है। इसे दुनिया के सबसे लंबा टीनएजर कहा जाता है। आपको बता दे कि ब्रॉक की हाइट नैचुरली नहीं बढ़ रही बल्कि वह एक सेरिब्रल गिगैंटिस्म नामक बीमारी से ग्रस्त है। बीमारी के कारण हर साल इसका कंद 6 इंच बढ़ जाता है। ब्रॉक के लिए उसकी हाइट मुसीबत बन चुकी है। वह इतना लंबा है कि उसके लिए घर के दरवाजे भी छोटे पड़ गए है।