मुंबई। यूएई की एयरलाइन्स कंपनी ‘इतिहाद’ ने मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइट सर्विस शुरू की है। फ्लाइट की सर्विस रोजाना है, यह मुंबई से अबू धाबी और फिर लंदन होते हुए न्यूयॉर्क जाएगी।
क्या है फ्लाइट की खासियत, किस तरह की फैसिलिटीज हैं अंदर…
– इस फ्लाइट का नाम है एयरबस A380 ‘द रेसिडेंस’। यह पूरी तरह लग्जरी फैसिलिटीज से लैस है।
– सिटिंग कैपेसिटी के साथ कुल 496 पैसेंजर फ्लाइट में एक ट्रिप में सफर कर सकते हैं।
– इतिहाद एयरलाइन्स की वाइस प्रेसिडेंट नीरजा भाटिया के बताया कि लोग गर्मियों में सबसे ज्यादा सफर करते हैं। इसी को देखते हुए ‘इतिहाद’ ने इस सर्विस को लॉन्च किया है। – इस वक्त मुंबई से सबसे ज्यादा एयरट्रैफिक न्यूयॉर्क के लिए होता है।
– इतिहाद एयरलाइन्स की यह पहली ऐसी फ्लाइट है,
जिसमें अपार्टमेंट और बिजनेस स्टूडियो मौजूद हैं।
फ्लाइट में लिविंग रूम की भी फैसिलिटी
-अपार्टमेंट के अंदर हवाई सफ़र के इच्छुक पैसेंजर्स को तीन कमरों का अपार्टमेंट दिया जाएगा। जिसमें लिविंग रूम, बेडरूम और शॉवर शामिल है। इसके अलावा सर्विस के लिए बटलर भी मुस्तैद रहेंगे।
– अपार्टमेंट में 32 इंच फ्लैट टीवी, लेदर डबल सोफा, लग्जीरियस टू वे फोल्डिंग डाइनिंग टेबल की फैसिलिटी है।
कितना किराया है(वन वे)
मुंबई से अबू धाबी 3. 31 लाख रुपए
मुंबई से लंदन 17. 25 लाख रुपए
मुंबई से न्यूयॉर्क 25 . 22 लाख रुपए
दुनिया का सबसे महंगा एयरटिकट
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई से न्यूयॉर्क के बीच ट्रैवल के लिए यह दुनिया का सबसे महंगा एयरटिकट है।
– फ्लाइट में तीन तरह की सर्विस है। सबसे महंगी सर्विस फर्स्ट क्लास की है। इसी कस्टमर्स को अपार्टमेन्ट की फैसिलिटी दी जाएगी।
– इसके अलावा बिजनेस क्लास और इकॉनोमी क्लास की भी सर्विस है। जानकारी के मुताबिक 496 पैसेंजर्स ट्रैवल करेंगे।
– मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए यह सर्विस 1 मई को शुरू की गई है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website