
WWE के पूर्व स्टार रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) यानी दलीप सिंह राणा (Dalip Singh Rana) का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक लैपटॉप तोड़ते दिख रहे हैं। लैपटॉप जापानी कंपनी Sony Vaio का है।
दरअसल, वीडियो में वह एक स्टोर में दिख रहे हैं, जहां वह स्टोर बॉय से कहते हैं कि लैपी में कुछ गड़बड़ी है। तमाम बातों के बाद स्टोर बॉय कहता है कि इसके पैसे कंपनी वापस नहीं देगी। इस तमतमाए खली ने लैपटॉप वहीं दे पटका।
पटकने से लैपटॉप टूट जाता है। इसे वीडियो को अब तक लगभग 45 हजार बार देखा गया है। लोग कॉमेंट करके खली को ‘Ceo of smashing laptops’ कह रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website