Saturday , March 15 2025 7:09 PM
Home / Off- Beat / Airport पर एक्स रे मशीन में घुसा शख्स, वीडियो हुआ वायरल

Airport पर एक्स रे मशीन में घुसा शख्स, वीडियो हुआ वायरल


सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सामान के साथ स्कैनर के अंदर चला जाता है। यह वीडियो रूस का बताया जा रहा है।

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर शेयर
वीडियो में काली जैकेट और काली पतलून पहने हुए एक व्यक्ति को हवाई अड्डे के सुरक्षा चेक पोस्ट के पास चलते देखा जा सकता है। मेटल डिटेक्टर फ्रेम को पार करने के बाद शख्स उलझन में दिखाई देता है। अगले ही पल वह पीछे मुड़ता है और बैगेज स्कैनर में सामान के साथ घुस जाता है। कुछ देर के बाद वह सामान स्कैनर के दूसरी तरफ से बाहर आता है। स्कैनर की निगरानी कर रहा सुरक्षा अधिकारी को मेटल रोलर्स से नीचे उतरते शख्स को देखकर हैरान रह जाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।