
गृहयुद्ध से जूझ रहे यमन के अदन एयर पोर्ट पर हुए भीषण हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लो घायल हुए हैं। यह हमला उस समय हुआ जब सऊदी अरब समर्थित गठबंधन सरकार के नेता एयरपोर्ट पर अपने हवाई जहाज से उतर रहे थे। सभी नेता सऊदी अरब सरकार से बातचीत करके लौट रहे थे। यमन और सऊदी अरब ने इस जोरदार हमले के लिए ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है।
उधर, हूती विद्रोहियों ने इस हमले का खंडन किया है। इस विस्फोट का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन से पिछले कई साल से लड़ रहे हूती विद्रोहियों के पास अब बेहद घातक हथियार, मिसाइलें और आत्मघाती ड्रोन आ गए हैं। इससे पहले इस गृहयुद्ध में शामिल एक धडे़ ने अदन शहर में अपने शासन की घोषणा कर दी थी। यह संगठन दक्षिणी यमन में स्वायत्तता देने की मांग कर रहा है।
विमान में प्रधानमंत्री मइन अब्दुलमलिक भी थे मौजूद : दिसंबर की शुरुआत में सऊदी अरब ने ऐलान किया था कि उसने इस ग्रुप TSTC और राष्ट्रपति अब्दरब्बूह मंसूर हादी के बीच समझौता कराया है। ताजा हमले के समय बड़ी संख्या में लोग कैबिनेट के अधिकारियों के आने का वीडियो बना रहे थे। बताया जा रहा है कि विमान में प्रधानमंत्री मइन अब्दुलमलिक और यमन में सऊदी अरब के राजदूत अल जबेर भी मौजूद थे। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया कि अदर एयर पोर्ट के पास हुए इस हमले में मोर्टार, रॉकेट या ड्रोन या इन सभी का इस्तेमाल किया गया है।
वीडियो में भी नजर आ रहा है कि एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। एक मिसाइल ने पक्की सड़क को निशाना बनाया। हमले के दौरान गोलीबारी की भी आवाज सुनी गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि इस हमले में के बाद जो अधिकारी हवाई जहाज से उतर रहे थे, वे फिर से विमान में दौड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि इस हमले में यमन के सभी अधिकारी और सऊदी राजदूत सुरक्षित बच निकले। सुरक्षा के लिए उन्हें यमन के राष्ट्रपति के भवन में ले जाया गया। हमले के बाद घटनास्थल पर आग की लपटें देखी गईं।
هجوم يستهدف الحكومة اليمنية الجديدة بعد وصولها مطار #عدن#الشرق #الشرق_للأخبار #انفجار_عدن pic.twitter.com/75G1Wiy6ih
— Asharq News الشرق للأخبار (@AsharqNews) December 30, 2020
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website