Wednesday , September 10 2025 2:58 AM
Home / Entertainment / Bollywood / घर छोड़ने पर रोईं योगिता, अर्चना पूरन सिंह के बेटे संग रहेंगी लिव-इन में, होने वाले सास-ससुर ने गिफ्ट किया बंगला

घर छोड़ने पर रोईं योगिता, अर्चना पूरन सिंह के बेटे संग रहेंगी लिव-इन में, होने वाले सास-ससुर ने गिफ्ट किया बंगला


एक्ट्रेस योगिता बिहानी ने हाल ही अर्चना पूरन सिंह के बेटे आर्यमन संग सगाई की थी और अब उनके साथ लिव-इन में रहेंगी। योगिता ने नए घर में शिफ्ट करने के लिए अपना अपार्टमेंट छोड़ा तो वह रोने लगीं। अर्चना और परमीत ने उन्हें नया बंगला गिफ्ट किया है।
एक्ट्रेस योगिता बिहानी ने कुछ हफ्ते पहले अर्चना पूरन सिंह के बड़े बेटे आर्यमन के साथ सगाई की थी। दोनों ने यह भी बताया था कि वो एक साथ लिव-इन में रहेंगे। साथ ही वो नया घर भी दिखाया था, जिसमें आर्यमन और योगिता शिफ्ट होंगे। उन्हें यह घर अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने गिफ्ट किया था। अब जब योगिता का आर्यमन संग लिव-इन में रहने का समय आया, तो वह अपना घर छोड़ते वक्त इमोशनल हो गईं। योगिता ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उनकी विदाई हो रही है।
आर्यमन सेठी अपने पहले एड शूट के लिए गए थे और योगिता पूरी कोशिश में थीं कि उनके आने से पहले वह अपना सारा सामान पैक करके नए घर में पहुंच जाएं। जिस नए घर में योगिता और आर्यमन शिफ्ट होंगे, वो अर्चना के मड आइलैंड वाले बंगले से चंद कदम की दूरी पर ही स्थित है। आर्यमन घर पर योगिता की मदद के लिए मौजूद नहीं थे, तो छोटे भाई आयुष्मान और पूरा स्टाफ पहुंच गया।