Sunday , August 3 2025 11:36 AM
Home / Entertainment / क्‍या Iron Man Robert Downey Jr की Avengers की टीम में होगी वापसी? MCU के प्रेसिडेंट ने किया बड़ा खुलासा

क्‍या Iron Man Robert Downey Jr की Avengers की टीम में होगी वापसी? MCU के प्रेसिडेंट ने किया बड़ा खुलासा


साल 2019 में फिल्‍म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में उस एक सीन ने हर सिनेमा प्रेमी की आंखों में आंसू ला दिए, जब दुनिया को बचाने के लिए आयरन मैन ने अपनी जान दे दी। रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने ‘आयरन मैन’ बनकर दुनियाभर के लोगों का दिल जीता। साल 2008 में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU)की पहली फिल्‍म ‘आयरन मैन’ के साथ शुरू हुआ उनका सफर 11 साल बाद अचानक थम गया। यह वह सीन था, जिसे देखकर आंखों को भरोसा नहीं हुआ। दिल कहने लगा कि नहीं ऐसा नहीं हो सकता। आख‍िर एवेंजर्स के सबसे फेवरेट सुपरहीरो को मेकर्स ऐसे कैसे खत्‍म कर सकते हैं! इसके बाद से ही लगातार यह चर्चा रही है कि पर्दे पर ‘आयरन मैन’ की वापसी होगी। फिर चाहे मल्‍टीवर्स में हो या जैसे भी। लेकिन अब मार्वल स्‍टूडियोज के प्रेसिडेंट केविन पेज ने इस ओर बड़ा खुलासा किया है।
‘वैनिटी फेयर’ को दिए इंटरव्‍यू में केविन ने आयरन मैन की वापसी की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है। उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा है कि आयरन मैन उर्फ टोनी स्‍टार्क अब कभी एवेंजर्स की टीम का हिस्‍सा नहीं बनेंगे। यानी एक्‍टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर की को अब हम कभी पर्दे पर इस किरदार में नहीं देख पाएंगे। यकीनन यह खबर दिल को तोड़ने वाली है। हालांकि, केविन ने इसके पीछे की जो वजह बताई है, वो भी काबिल-ए-गौर है।
केविन पेज ने बताया कि ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ में टोनी स्टार्क के किरदार को विदाई देना मार्वल स्‍टूडियोज के लिए भी बहुत ही भावुक पल था। वह कहते हैं, ‘हमने उस पल को बनाने के पीछे बहुत विचार और बहुत मेहनत की। हमें जो रेस्‍पॉन्‍स मिला वह भी बहुत ही इमोशनल था। ऐसे में हम उस पल को दोबारा नहीं छूना चाहते। हम सभी ने उस तक पहुंचने के लिए कई साल तक बहुत मेहनत की है और हम उसे कभी पलटना नहीं चाहेंगे।’