Friday , March 14 2025 12:16 AM
Home / Off- Beat / विकलांग किसान को खेत में मेहनत करते देख आप निशब्द हो जाएंगे!

विकलांग किसान को खेत में मेहनत करते देख आप निशब्द हो जाएंगे!


एक किसान जितनी मेहनत करता है देश को आगे बढ़ाने में शायद ही कोई करता हो। तो ही तो किसान को अन्नदाता कहा जाता है। खैर, मेहनत की मात्रा को मापा नहीं जा सकता। ये वीडियो सुशांता नंदा ने शेयर किया है। वो आईएफएस ऑफिसर हैं। वीडियो में दिखता है कि एक किसान जो विकंलाग है, खेत की मिट्टी वो काम कर रहा है। उसका ट्रैक्टर पास खड़ा है और वो उस ट्रैक्टर से नीचे उतरकर खेत में कुछ काम कर रहा है। इस किसान के जज्बे ने लोगों की बोलती बंद कर दी।