
सैफ अली खान को हमले के बाद जब से देखा गया है, वो हाथ और गले पर पट्टी बांधे दिखे। एक्टर ने हमले के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है और बताया कि उनका बेटा तैमूर उनसे क्या कह रहा था। सैफ ने हमले वाले दिन की हर बात बताई कि वो अस्पताल कैसे गए थे।
सैफ अली खान ने पिछले महीने अपने घर पर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ी है। सैफ पर 16 जनवरी को उनके मुंबई स्थित घर पर एक घुसपैठिए ने हमला किया था और उनपर चाकू से छह वार किए थे। एक्टर अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें सर्जरी की जरूरत थी, जिसके बाद अब उन्होंने काम फिर से शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद अपने पहले इंटरव्यू में सैफ ने दिल्ली टाइम्स को बताया कि हमले पर उनके बेटे तैमूर का पहला रिएक्शन क्या था।
Saif Ali Khan ने याद किया कि हमलावर से उन पर वार करने के दौरान उन्हें 6 बार मारा। उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था। सैफ की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह सहित परिवार नीचे गया और अस्पताल जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश करने की कोशिश की। सैफ ने कहा, ‘मैंने कहा, मुझे कुछ दर्द महसूस हो रहा है। मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है। करीना ने कहा – तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन के घर जाऊंगी। वह लगातार फोन कर रही थी लेकिन कोई नहीं उठा। और हमने एक-दूसरे को देखा, मैंने कहा, ‘मैं ठीक हूं। मैं मरूंगा नहीं और तैमूर ने मुझसे पूछा- क्या आप मर जाएंगे?’ मैंने कहा, ‘नहीं।’
सैफ को तैमूर लेकर गया हॉस्पिटल – शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम उन्हें अस्पताल लेकर गए थे। बाद में, लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने खुलासा किया कि वो तैमूर था। 8 साल का बच्चा उनके साथ क्यों गया, इसका जवाब देते हुए सैफ ने कहा, वह बिल्कुल शांत था। वह ठीक था। उसने कहा, ‘मैं आपके साथ आ रहा हूं। कुछ हो न जाए, मैं चाहता हूं कि मैं भी वहां रहूं, इसलिए हम- वो और मैं हरि के साथ रिक्शा में गए।’
मां शर्मिला गा रही थीं लोरी – सैफ ने बताया कि शर्मिला ने उनके लिए गाना भी गाया था। उन्होंने कहा, ‘वह भी बहुत अच्छी थीं। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और मेरे लिए एक गाना गाया। यह बहुत सुखद था। मुझे याद नहीं आ रहा कौन सा गाना गाया था। यह लोरी थी। जब से मैं बच्चा था तब से ऐसा नहीं हुआ है। लेकिन उस दिन हुआ। मुझे याद है जब मैं छोटा था तो उन्होंने मुझसे कहा था कि ‘अगर कभी किसी ने तुम्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की तो मैं बीच में आ जाऊंगी’। इसका मुझ पर प्रभाव पड़ा। इसलिए मुझे लगता है कि यह हर माता-पिता ऐसे ही होते हैं। डॉक्टर चिंता में थे कि कुछ दूसरा न हो जाए। इसलिए वह पूरे टाइम मास्क पहनकर थीं।’
Home / Entertainment / Bollywood / आप मर जाएंगे… सैफ पर हमले के बाद 9 साल के बेटे तैमूर ने पूछा कचोटने वाला सवाल, मां शर्मिला टैगोर गा रही थीं लोरी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website