नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने अभिनय से दिन प्रतिदिन लोगों को अपना कायल बना रही हैं| बता दे कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में कदम रखा था| इसी फिल्म के बाद दोनों में प्यार हो गया लेकिन अभी तक किसी ने खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की थी| आलिया भट्ट युवाओं के बीच में अपनी ‘चॉइस ऑफ फिल्म्स’, अपने स्टाइल स्टेटमेंट और अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी पॉपुलर हैं।
आपको बता दें कि इसी कड़ी में बताना चाहते है कि अब आलिया ने सिदार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ दी है। आलिया ने इस बार कुछ ऐसा कहा है जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा| जी हां, आलिया ने सबके सामने अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा कि वह सिद्धार्थ के बच्चों की मां बनना चाहती हैं।