मुंबई: एक्ट्रैस जया बच्चन मुंबई के एक कॉलेज के प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंची। जहां उन्हें सुनने के लिए करीब 500 स्टूडेंट्स वहां मौजूद थे। तभी कुछ स्टूडेंट्स जया की फोटो खींचने लगे और कैमरे का फ्लैश उनकी आंखों में चुभ गया। जिस कारण फिर उन्होंने स्टूडेंट्स को खूब खरी-खोटी सुनाई।
इसी दौरान उन्होंने गुस्से में कैमरा और मोबाइल एटिकेट्स पर एक छोटा सा लेक्चर दे दिया। जया ने कहा- ”कृपया फोटो खींचना बंद करें। मुझे अनुशासनहीनता से नफरत है, कैमरे का फ्लैश मेरी आंखों को चुभता है।
उन्होंने कहा कि ये तमीज की बात है, जो भारतीयों को सीखनी होगी। अगर आपके पास कैमरा और मोबाइल है, आप किसी की भी फोटो किसी भी वक्त लेने लगेंगे? उस शख्स से पूछे बगैर।”
उनकी कहना है कि कॉलेज को इस बारे में बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए। जया ने कहा, “ये बेसिक शिक्षा है, जो हर कॉलेज, स्कूल और माता-पिता को अपने बच्चों को देनी चाहिए। ये नाराज करने वाली बात है। मुझे अपने फोटो के लिए ना कहने की आजादी है।