Friday , December 13 2024 5:57 AM
Home / Entertainment / Bollywood / OMG! शाहिद कपूर ने किया खुलासा, छुप-छुपके देखा करते थे इस सुपरस्टार की पत्नी को

OMG! शाहिद कपूर ने किया खुलासा, छुप-छुपके देखा करते थे इस सुपरस्टार की पत्नी को

10
वैसे तो अभिनेता शाहिद कपूर का नाम कई हीरोइनों के साथ जुड़ा रहा। शाहिद अक्षय कुमार की बीवी यानि ट्विंकल खन्ना को बेहद पसंद करते थे और उनका पीछा करते थे। शाहिद कपूर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

शाहिद ने कहा है कि वो अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को छुप-छुपकर देखा करते थे और उनकी एक झलक पाने के लिए वो अपनी मां के साथ फिल्म के सेट्स पर जाया करते थे।

शाहिद कपूर ने हाल ही में मशहूर चैट शो कॉफ़ी विद करण के मंच पर यह बात रिविल करते हुए कहा कि जब वो छोटे थे तो उन्हें ट्विंकल बहुत पसंद थी।शाहिद की मां नीलिमा अज़ीम ने साल 1997 में ट्विंकल के साथ फिल्म ‘इतिहास’ की थी और इस दौरान शाहिद उन्हें होटल के स्विमिंग पूल में छुप-छुपके देखा करते थे। वह जानबूझकर अपनी मां के साथ इस फिल्म के सेट्स पर जाते थे जिससे वो ट्विंकल की एक झलक देख पाए।

अभी कुछ दिनों पहले ही करण जौहर ने भी एक इवेंट पर यह रिविल किया था कि उन्हें ट्विंकल पर क्रश था और अब शाहिद ने भी कुछ ऐसा ही कहा है।