हाल ही में बुधवार को सुजैन खान ने दुबई वेकेशन की पिक्चर्स शेयर की। जिसमें बीच किनारे ऋतिक, सुजैन, बच्चों और मलाइका खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा है, “A very beautiful day..❤#happysoulsareprettiest #familiasagrada #dublife” बता दें, इस वेकेशन पर सुजैन की फैमिली के सभी मेंबर्स मौजूद हैं।
बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान के बीच तलाक हो चुका है, फिर भी दोनों कई मौकों पर साथ नजर आते हैं। दोनों अपने बच्चों के साथ दिखते हैं, पार्टियां भी करते हैं। 16 दिसंबर को दोनों बच्चों के साथ मुंबई के Yauatcha Restaurant में स्पॉट हुए थे। इसी साल मई में भी दोनों को छोटे बेटे ऋदान के बर्थडे पर साथ देखा गया था।