Thursday , December 25 2025 3:13 PM
Home / News / यूनुस सरकार ने कराई उस्मान हादी की हत्या… भाई ने खोली बांग्लादेश के झूठ की पोल

यूनुस सरकार ने कराई उस्मान हादी की हत्या… भाई ने खोली बांग्लादेश के झूठ की पोल


बांग्लादेश के कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या को लेकर उनके भाई ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए सरकार के अंदर ही एक गुट ने यह साजिश रची। इससे पहले बांग्लादेशी कट्टरपंथियों ने इस हत्याकांड को लेकर भारत के खिलाफ माहौल बनाया था।
बांग्लादेश के कट्टरपंथी भारत विरोधी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या को लेकर उनके भाई ने बड़ा खुलासा किया है। शरीफ उमर हादी ने आरोप लगाया है कि यूनुस सरकार के अंदर ही एक गुट ने आने वाले राष्ट्रीय चुनाव को पटरी से उतारने के लिए उस्मान हादी की हत्या की साजिश रची। सरकार को संबोधित करते हुए उमर हादी ने कहा, “तुमने ही उस्मान हादी की हत्या करवाई है, और अब तुम इसे मुद्दा बनाकर चुनाव को नाकाम करने की कोशिश कर रहे हो।” उन्होंने यह बात आज दोपहर ढाका के शाहबाग में नेशनल म्यूजियम के सामने इंकलाब मंच द्वारा आयोजित “शहीदी शपथ” कार्यक्रम के दौरान कही।
बांग्लादेशी अधिकारियों से किया यह अनुरोध – उमर ने बताया कि उनके भाई चाहते थे कि राष्ट्रीय चुनाव फरवरी तक हो जाएं। अपने भाई की इच्छा का सम्मान करते हुए, उन्होंने अधिकारियों से चुनाव के माहौल को खराब न करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “हत्यारों पर जल्द से जल्द मुकदमा चलाएं ताकि चुनाव का माहौल खराब न हो। सरकार हमारे सामने कोई ठोस प्रगति पेश करने में नाकाम रही है। अगर उस्मान हादी को न्याय नहीं मिला, तो एक दिन तुम्हें भी बांग्लादेश से भागना पड़ेगा।”
हादी की हत्या का कारण बताया – उन्होंने आगे दावा किया कि हादी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने किसी एजेंसी या “विदेशी आकाओं” के सामने घुटने नहीं टेके। रैली में इंकलाब मंच के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने मुख्य वक्ता के तौर पर बात की। उन्होंने हत्यारों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सरकार को दिए गए 30 दिनों के अल्टीमेटम को दोहराया – यह समय सीमा सबसे पहले सोमवार को एक प्रेस बयान में घोषित की गई थी।