Thursday , January 16 2025 2:06 AM
Home / News / India / अब बलूचिस्तान में ऑल इंडिया रेडियो, भारत का नया पैंतरा, पाक सकते में

अब बलूचिस्तान में ऑल इंडिया रेडियो, भारत का नया पैंतरा, पाक सकते में

pjimage-4

नई दिल्ली।

ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) जल्द ही पाकिस्तान के बलूचिस्तान और दूसरे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बलूच भाषा में कार्यक्रम शुरू करेगा। एआईआर सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। बलूची भाषा में एआईआर की मौजूदा सेवा का विस्तार किया जाएगा और इसमें न्यूज से जुड़े कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

 

कुछ भी आपत्तिजनक नहीं : कांग्रेस

इस नए घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सरकार की नीति का हिस्सा है। देखते हैं कि किस तरह के बुलेटिन प्रसारित किए जाते हैं। मेरा मानना है कि इसमें कु छ भी आपत्तिजनक नहीं है, क्योंकि एआईआर पर अन्य भाषाओं में भी कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं।

 

मोदी ने उठाया था मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से अपने भाषण में बलूचिस्तान, गिलगित और पाक अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का मसला उठाया था।

 

बुगती ने अदा किया शुक्रिया

बलूचिस्तान के सबसे बड़े नेता अकबर बुगती के पोते ब्रह्मदाग बुगती ने मोदी को बलूच लोगों के साथ हो रहे अत्याचार के मुद्दे को उठाने के लिए बुधवार को ही तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *