वैज्ञानिकों के एक दल ने चिली में 15 हजार साल से भी ज्यादा पुराने मानव पदचिह्न की खोज की है। इसे दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में मिला सबसे पुराना पदचिह्न बताया जा रहा है। इस खोज के बाद दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप में मानवों के पहुंचने के घटनाक्रम से जुड़े पुराने अनुमानों के समक्ष चुनौती खड़ी हो गई है। शोध में शामिल केरेन मोरेनो के अनुसार पूर्व के प्रमाणों से पता चलता है कि प्राचीन मानव दक्षिणी अमेरिका के दक्षिणी छोर पर स्थित पेटागोनिया इलाके में 12 हजार साल पहले तक भी नहीं पहुंचे थे।