Thursday , July 24 2025 3:48 PM
Home / News / पाकिस्तान में 2 हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में 2 हिंदू व्यापारियों की गोली मारकर हत्या


कराची: पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में बाइक पर आए लुटेरों ने दो हिंदू भाइयों की उनकी दुकान के बाहर आज गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद देश के अल्पसंख्यक समुदाय ने प्रदर्शन किए। खबर के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान दिलीप कुमार और चंदर माहेश्वरी के रूप में हुई है जो अनाज व्यापारी थे। घटना के समय वह जिले के मीठी इलाके की मंडी में अपनी दुकान खोल रहे थे।

पुलिस के मुताबिक शहर में लूट की पहली घटना में बाइक पर आए लुटेरों ने दोनों भाइयों से रुपये छीनने की कोशिश की लेकिन जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। खबर के मुताबिक, घटना के विरोध में कारोबारियों ने जिले के हिंदू बहुल इलाकों में अपनी दुकानें बंद कर दी और लोगों ने मुख्य सड़कें अवरुद्ध कर दी तथा धरने पर बैठ गए। इस बीच, सिंध के गृह मंत्री सोहैल अनवर सियाल ने उमरकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को हत्याओं की जांच करने का निर्देश दिया।