Friday , March 14 2025 3:41 AM
Home / News / Hubble Telescope के 30 साल: पहली बार शेयर की गईं अंतरिक्ष के 30 रत्नों की अनदेखी तस्वीरें

Hubble Telescope के 30 साल: पहली बार शेयर की गईं अंतरिक्ष के 30 रत्नों की अनदेखी तस्वीरें


अनंत अंतरिक्ष अपने अंदर कई रहस्‍यों को समेटे हुए है। इन्‍हीं रहस्‍यों का पता लगाने के लिए अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी NASA ने 30 साल पहले हब्‍बल टेलिस्‍कोप (Hubble Telescope) को अंतरिक्ष में भेजा था। आइए देखते हैं इस टेलिस्‍कोप की ली हुई अद्भुत तस्‍वीरें और वीडियो…
हबल स्पेस टेलिस्कोप को साल 2020 में 30 साल पूरे हो गए। इस मौके पर NASA ने खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में 30 आकाशगंगाएं, सितारों के क्लस्टर और नेब्युले देखे जा सकते हैं जिन्हें Hubble ने अपने कैमरे में कैद किया है। यूं तो NASA Hubble की तस्वीरें शेयर करता रहता है, ये तस्वीरें इसलिए भी खास हैं क्योंकि इनमें से कई नजारों को साधारण टेलिस्कोप या सीधे आंखों से भी देखा जा सकता है।
हबल स्पेस टेलिस्कोप को साल 2020 में 30 साल पूरे हो गए। इस मौके पर NASA ने खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में 30 आकाशगंगाएं, सितारों के क्लस्टर और नेब्युले देखे जा सकते हैं जिन्हें Hubble ने अपने कैमरे में कैद किया है। यूं तो NASA Hubble की तस्वीरें शेयर करता रहता है, ये तस्वीरें इसलिए भी खास हैं क्योंकि इनमें से कई नजारों को साधारण टेलिस्कोप या सीधे आंखों से भी देखा जा सकता है।
ये सभी तस्वीरें जिस कलेक्शन में शामिल हैं उसे Caldwell कैटलॉग कहते हैं। इन्हें ब्रिटिश ऐस्ट्रोनॉमर और साइंस कम्यूनिकेटर सर पैट्रिक कॉल्डवेल-मूर ने 25 साल पहले दिसंबर, 1995 में स्काई ऐंड टेलिस्कोप नाम की मैगजीन में प्रकाशित किया था। कॉल्डवेल कैटलॉग में 109 गैलेक्सी, स्टार क्लस्टर, नेब्युले हैं जिन्हें नौसीखिये ऐस्ट्रोनॉमर भी आसानी से देख सकते हैं। इनके अलावा कॉल्डवेल में उत्तरी और दक्षिण गोलार्ध के आसमान की तस्वीरें अलग-अलग ली गई हैं जिससे इन्हें खोजना आसान हो जाता है।
हब्‍बल ने 30 साल में कैद कीं अद्भुत तस्‍वीरें : ताजा तस्वीरों में जो नजारे दिख रहे हैं वे पिछले 30 साल में हबल ने कैद किए हैं। इनका इस्तेमाल रिसर्च या इंजिनियरिंग टेस्ट में किया जाता है लेकिन अभी तक इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया था। हबल का फील्ड ऑफ व्यू काफी डीटेल में है, इसलिए कभी-कभी कोई ऑब्जेक्ट पूरा नहीं दिखता है। किसी तस्वीर में स्पाइरल गैलेक्सी के आर्म पर पैदा हुआ सितारा है, तो कहीं क्लस्टर के बाहरी हिस्से पर मौजूद सितारे, कहीं कोई जॉम्बी सितारा किसी नेब्युला के केंद्र में। कई बार कई तस्वीरों को जोड़कर एक पूरी तस्वीर बनाई जाती है।
पांच बार अपग्रेड की गई है हब्‍बल दूरबीन : इससे पहले साल 2019 में भी पहली बार हबल की कुछ खास तस्वीरें शेयर की गई थीं। अब कॉल्डवेल की 109 में से 87 इस कलेक्शन में शामिल हैं। इस चार्ट में यह भी बताया जाता है कि तस्वीर में दिखने वाले ऑब्जेक्ट को कब और कहां देखा जा सकता है। इसके साथ ही उसे देखने के लिए जरूरी उपकरण की जानकारी भी दी गई है। हबल को स्पेस शटल डिस्कवरी की मदद से 1990 में लॉन्च किया गया था। इसे पांच बार अपग्रेड किया जा चुका है और यह समय के साथ कदम मिलाकर चल रहा है।

हब्‍बल दूरबीन से खींची गई पहली तस्‍वीर : नासा ने शक्तिशाली हबल दूरबीन को 24 अप्रैल, 1990 को अंतरिक्ष में लॉन्च किया था और एक दिन बाद इसे अपनी ड्यूटी पर तैनात किया गया था। करीब एक महीने तक वहां रहने के बाद हबल ने पहली बार अपनी आंख 20 मई, 1990 को खोली और अंतरिक्ष से आसमान के एक हिस्से की तस्वीर भेजी। इस स्लाइड में जो तस्वीर दिख रही है, वही है नासा के हबल दूरबीन की पहली तस्वीर जो इसने अपनी आंख खोलने के बाद सबसे पहले ली थी।