Thursday , January 15 2026 8:25 PM
Home / News / जर्मनी में आसमान में विमान टकराए, 4 की मौत

जर्मनी में आसमान में विमान टकराए, 4 की मौत


बर्लिन। जर्मनी में आसमान में एक हल्का विमान एक चिकित्सा हेलीकॉप्टर से मंगलवार को टकरा गया। इस दुर्घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पुलिस ने कहा कि दोनों विमान कार्लस्रुहे जिले में दक्षिण पश्चिम फिलिप्सबर्ग शहर के पास एक ग्रामीण इलाके के ऊपर टकरा गए।

यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मेडिकल हेलीकॉप्टर में गंभीर हालत वाले मरीज भी थे या नहीं।