Monday , December 22 2025 10:00 PM
Home / News / अफगानिस्तान में विस्फोट, तीन हमलवार सहित 5 की मौत

अफगानिस्तान में विस्फोट, तीन हमलवार सहित 5 की मौत


काबुल। दक्षिणी अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डाक जिले में शनिवार को तालिबान आतंकवादियों के पुलिस थाने में धावा बोलने के बाद दो पुलिसर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन हमलवारों को भी मार गिराया गया।

जिला पुलिस अधिकारी ने सिन्हुआ के हवाले से बताया, ‘‘एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस थाने के मुख्य द्वारा पर मोटरसाइकिल बम से हमला किया। विस्फोट के तुरंत बाद दो हथियारबंद हमलावर इमारत में घुसे और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए।’’

परिणामस्वरूप, दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि तीन हमलावर भी ढेर हो गए। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।