Monday , April 21 2025 7:10 AM
Home / Sports / 5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने एलेक्स हेल्स की तरह संन्यास लेकर सभी को चौंकाया, 35 साल भी नहीं थी किसी की उम्र

5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने एलेक्स हेल्स की तरह संन्यास लेकर सभी को चौंकाया, 35 साल भी नहीं थी किसी की उम्र


वैसे तो क्रिकेट में रिटायरमेंट की कोई फिक्स उम्र नहीं होती है। लेकिन माना जाता है कि तेज गेंदबाज 35 साल की उम्र तक आराम से खेल सकता हैं। वहीं बल्लेबाजों का करियर तेज गेंदबाज से कहीं लंबा माना जाता है, क्योंकि तेज गेंदबाजी में इंजरी ज्यादा होती है। इसके बाद भी इंग्लैंड को 34 साल के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हेल्स पहले क्रिकेटर नहीं है जिन्होंने 35 साल से कम उम्र में अच्छे खेलने के बाद भी संन्यास लिया है। हम आपको आज ऐसे ही 5 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने समय से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
​ग्रीम स्मिथ​ – ग्रीम स्मिथ क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। 22 साल की उम्र में उन्हें कप्तानी मिल गई है। 100 से ज्यादा टेस्ट में कप्तानी करने वाले स्मिथ दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी हैं। लेकिन सिर्फ 33 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया, जो किसी को समझ नहीं आया।
​माइकल क्लार्क​ – ऑस्ट्रेलिया के पूर्व माइकल क्लार्क ने समय से काफी पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के अलविदा कह दिया था। 2015 की एशेज सीरीज के बाद क्लार्क ने सिर्फ 34 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में संन्यास ले लिया। उसी साल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप भी जीता था।
​आकिब जावेद​ – पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आकिब जावेद भारत को सबसे ज्यादा परेशान करते थे। 1991 विल्स ट्रॉफी भारत में उन्होंने 37 रन देकर भारत के खिलाफ 7 विकेट लिए थे। 19 साल और 81 दिन की उम्र में उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लिया था। 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले आकिब जावेद ने उस समय दुनिया को चौंकाया जब 26 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास की घोषणा की।
​जोनाथन ट्रॉट​ – टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन सिर्फ 6 साल बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 68 वनडे में ट्रॉट कआ औसत 51 और 52 टेस्ट में 44 का रहा। उनके नाम 13 इंटरनेशनल शतक भी थे।
​एबी डिविलियर्स​ – एबी डिविलियर्स का संन्यास सभी के लिए सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था। 2018 में उन्होंने वर्ल्ड कप से ठीक एक साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उसके बाद वह लीग क्रिकेट में खेलते रहे और कमाल भी करते रहे। संन्यास के समय भी उनकी फॉर्म अच्छी ही थी। उनकी अंतिम 10 टेस्ट पारियों में 4 फिफ्टी और एक शतक शामिल था।