
अापने कई अनोखी शादियां देखी हाेगी, लेकिन हाल ही में रूस में एक ऐसी शादी काफी सुर्खियां बटोरी रही है, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। ये शादी की है 55 साल के वलेंटिन इवानोव और उनकी 18 साल की गर्लफ्रेंड एलिजावेता एडमैंको ने। ये कपल एक-दूसरे काे पिछले 4 से डेट कर रहा था, जब उनकी गर्लफ्रेंड महज 14 साल की थी।
वहीं, इवानोव रूस की टॉप कंपनी के हेड रह चुके हैं और उनकी पत्नी एलिजावेता एडमैंको एक मॉडल हैं। इवानोव के पास प्राइवेट जेट से लेकर हर वाे चीज है, जिसकी हम केवल कल्पना ही कर सकते हैं। जहां मॉडल एलिजा बेहद खूबसूरत हैं, तो इवानोव भी काफी हैंडसम हैं। हालांकि उनके बीच के उम्र के गैप की वजह से लोग इस शादी पर उंगली उठा रहे हैं।
दुल्हन एलिजा ने अपनी शादी की ड्रैस वेरा वैंग से डिजाइन कराई थी, जो दुनिया के जाने माने डिजायनरों में से हैं। ये शादी बेहद सादे तरीके से हुई, पर बाद में काफी भव्यता के साथ मेहमानों का स्वागत किया गया।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website