
इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ प्रांत में पांच और लोगों के शव बरामद होने के बाद अचानक आयी बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या छह हो गयी है, जबकि 14 लोग अभी भी लापता हैं। प्रांतीय तलाश एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख येफ्री सबरुद्दीन ने बताया कि कुछ शव सतह पर पाए गए, जबकि अन्य गुनुंग अरफाक रीजेंसी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लकड़ी और शाखाओं के ढेर के नीचे दबे हुए थे। उन्होंने कहा ‘‘ आज पांच शव मिले हैं। उन्हें एक अस्थायी चौकी पर ले जाया गया है। हमारा ध्यान अब 14 लापता लोगों की तलाश पर है। हम उन्हें खोजने की कोशिश करेंगे।”
उन्होंने कहा कि शवों की बरामदगी के बाद तलाश और बचाव अभियान का अगला चरण आपदा स्थल से बहने वाली नदियों के निचले इलाकों में स्थानांतरित हो जाएगा। संभावना है कि पीड़ति नीचे की ओर बह गए होंगे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण भूभाग के कारण यह अभियान मैन्युअल रूप से चलाया जा रहा है, जिससे भारी मशीनरी का उपयोग नहीं किया जा सकता। हालांकि, क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण खोज को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
उन्होंने कहा कि आगे भी अचानक बाढ़ या भूस्खलन का खतरा है, जिससे बचावकर्मियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।मंगलवार को अभियान फिर से शुरू होने की उम्मीद है, लेकिन अगर मौसम की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो इसमें फिर से देरी हो सकती है। गौरतलब है कि गुरुवार रात भारी बारिश के बाद गुनुंग अरफाक रीजेंसी में अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ। क्षेत्र में खराब संचार पहुंच के कारण बचाव दलों को आपदा की सूचना देने में देरी हुई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website