Friday , March 14 2025 7:21 PM
Home / Off- Beat / अस्‍पताल से लौटी 91 साल की महिला ने किया जबरदस्त डांस ( Video Viral )

When they say they ‘celebrate life’ at Magnolia Springs Southpointe, boy do they mean it! Miss Julia is a long time resident, who recently returned from a hospital stay and is graduating from therapy services with Golden Age. She’s ditched the walker for her dancing shoes, and this morning she said, “You’ve got me feeling so good, I want to dance! Do you mind if I do the jitterbug to celebrate? I’m loving life!” Of course we don’t mind, Julia! We love it and we’re all celebrating with you! Did we mention she’s 91 years young?

Posted by Golden Age Home Health Care, LLC on Wednesday, January 15, 2020

अस्‍पताल से लौटी 91 साल की महिला ने किया जबरदस्त डांस ( Video Viral )


बढ़ती उम्र के साथ बहुत से लोगों का जिंदगी के प्रति रवैया उदासीन हो जाता है। बुढापा आते ही लोग अपनी ख्वाहिशों का दम घोंटने लगते हैं और नीरस सी जिंदगी जीने लगते हैं। कई बार लोगों का शरीर उनका साथ नहीं देता तो कई बार उनका दिमाग उन्हें कुछ भी नया ट्राय करने से रोक देता है। लेकिन इन सब बातों को झूठा साबित कर दिया है 91 साल की इस महिला ने जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो को फेसबुक पर गोल्डन ऐज होम हेल्थ केयर, यूएस ने शेयर किया है। इस वीडियो में यह महिला डांस करते हुए नजर आ रही हैं। 91 वर्षीय जूलिया पिछले काफी वक्त से फिजियोथेरेपी सेंटर में अपना इलाज करा रही हैं। उन्होंने तय किया कि अब वह अपने वॉकर को डांसिंग शूज से रिप्लेस करेंगी। जूलिया के इस वीडियो को शेयर करते हुए गोल्डन ऐज होम हेल्थ केयर ने लिखा, ”जूलिया, पिछले काफी वक्त से यहां रह रही हैं और वह हाल ही में अस्पताल से वापस आई हैं।
उन्होंने डांसिंग शूज के साथ अपने वॉकर को बदल लिया और आज सुबह कहा, ”आपकी वजह से आज सुबह मुझे बहुत अच्छा लग रहा है… मैं डांस करना चाहती हूं… मेरे ऐसा करने से आपको कोई परेशानी तो नहीं? मैं जिंदगी से प्यार कर रही हूं”। इस पर जूलिया को जवाब मिला-हां, हमें कोई परेशानी नहीं है … हमें यह काफी अच्छा लगा और हम भी आपके साथ जश्न मना रहे हैं… क्या हमने आपको बताया कि वह 91 साल की युवा है?”
15 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 75,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। जूलिया के इस डांस को देख कर लोग काफी खुश हुए और सब उनके स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”शानदार… वह काफी खुश और स्वस्थ लग रही हैं”। वहीं एक अन्य ने लिखा, ”91 की उम्र में उन्हें इनता खुश देखकर मुझे काफी अच्छा लगा।”