Tuesday , November 26 2024 2:22 AM
Home / Sports / 5 टीमों के इन फैसलों ने चौंकाया, 2 ने तो लिया बड़ा रिस्क, कहीं लेने के देने न पड़ जाए

5 टीमों के इन फैसलों ने चौंकाया, 2 ने तो लिया बड़ा रिस्क, कहीं लेने के देने न पड़ जाए


इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले टीमोंं ने अपने-अपने रिलीज और रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। कई बड़े खिलाड़ियों की अदला-बदली भी हुई है। हार्दिक पंड्या और कैमरून ग्रीन का मूव करना फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा तो कई बड़े खिलाड़ी रिलीज भी हुए। आइए समझते हैं किन टीमों ने अपने फैसले से चौंकाया और इसका क्या असर पड़ सकता है…
मुंबई इंडियंस: कैमरून ग्रीन OUT, हार्दिक पंड्या IN – कैमरून ग्रीन पिछले सत्र मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक के दम पर 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन ठोके थे। वह बल्ले से कभी भी टेंपो बदलने में माहिर हैं। गेंद से भी कम कमाल का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। उनका टीम से जाना बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि हार्दिक पंड्या पिछले लगभग 4-5 सालों से फिटनेस को लेकर हमेशा से सवालों में रहते हैं। बीच वर्ल्ड कप से भी वह बाहर हो गए थे। अब देखने वाली बात यह है कि इस सत्र में हार्दिक की फिटनेस कहां तक फिट रहती है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: हर्षल पटेल OUT, कैमरून ग्रीन IN – हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले कुछ सीजन में गोल्डन हैंड रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 14 विकेट झटके थे, जबकि उससे पहले 19 विकेट अपने नाम किए थे। 2021 में 32 विकेट के साथ वह पर्पल कैप धारी थे। हर्षल पर टीम को भरोसा रखना चाहिए थे, हालांकि टीम में सिराज और आकाशदीप के रूप में दो तेज गेंदबाज हैं। दूसरी ओर, भारी भरकम राशि से आने वाले कैमरून ग्रीन (17.5 करोड़) की एंट्री हुई है। इस बात की गारंटी नहीं है कि वह पिछले सीजन की तरह प्रदर्शन कर पाएंगे या नहीं।
गुजरात टाइटंस: अपने X फैक्टर को ही भेज दिया – जिस कप्तान ने ट्रॉफी जितवाई उसे शायद ही कोई गली की टीम भी दूसरी टीम में भेजती, लेकिन गुजरात टाइटंस ने यह फैसला किया है। क्यों किया है… इसके पीछे की असली वजह तो गुजरात और हार्दिक ही बता सकते हैं, लेकिन यह तो तय है कि अब टीम को न केवल नया कप्तान चाहिए, बल्कि उस लेवल पर टीम को एकजुट करने वाला खिलाड़ी भी। इसके साथ ही एक ऑलराउंडर की भी जगह भरनी होगी, जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रूक को किया बाहर – सनराइजर्स हैदराबाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों से भरी हुई है। उनके बीच में हैरी ब्रूक ने पिछले सीजन में एक शतक जड़ा था। उनका साल इसके अलावा अच्छा नहीं रहा था, लेकिन यह पहला साल था और विदेशी पिचों के लिहाज से बुरा नहीं था। इस सीजन में अगर टीम उन्हें रखती तो शायद वह काफी बेहतर प्रदर्शन करते।
कोलकाता नाइटराइडर्स: शार्दुल ठाकुर और लॉकी फर्ग्यूसन OUT – शार्दुल ठाकुर ने पिछले सीजन में कई अहम मौके पर विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। बल्ले से भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर, लॉकी फर्ग्यूसन अपनी तीखी गेंदों से कमाल करने में सक्षम हैं, लेकिन टीम ने इन दोनों की ही बाहर का रास्ता दिखाया है। उम्मीद है उनके पास इन दोनों से बेहतर विकल्प मौजूद हों।