Saturday , March 15 2025 7:33 PM
Home / Sports / चेन्नई सुपरकिंग्स को करारा झटका, इंजर्ड होकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह विस्फोटक ओपनर

चेन्नई सुपरकिंग्स को करारा झटका, इंजर्ड होकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह विस्फोटक ओपनर


डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल शुरू होने से चंद हफ्ते पहले करारा झटका लगा है। खबर है कि न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी और विस्फोट ओपनर डेवोन कॉनवे मई तक एक्शन से बाहर रहेंगे। पिछले फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए कॉनवे इस हफ्ते अपने बाएं अंगूठे की सर्जरी करवाने वाले हैं, जिससे वह कम से कम आठ हफ्ते तक बल्ला नहीं उठा पाएंगे। 32 वर्षीय खिलाड़ी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। डॉक्टर्स की सलाह के बाद उन्होंने सर्जरी करवाने का फैसला लिया है। सर्जरी के बाद उन्हें रिकवर होने में कम से कम आठ हफ्ते का समय लगेगा। ऐसे में कॉनवे आधे से ज्यादा टूर्नामेंट में टीम के साथ नहीं रहेंगे। आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जिसके मई के अंत तक चलने की उम्मीद है।
कॉनवे का बाहर होना कितना घातक? – डेवोन कॉनवे के बाहर होने से चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव करने होंगे, क्योंकि यह कीवी ओपनर टीम का मजबूत प्लेयर था, जो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर धांसू शुरुआत दिलाता था। 2022 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले कॉनवे ने पहले सीजन में सात मैच खेलकर 42 की औसत से 252 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे। 2023 के सीजन में टीम के लिए सभी 16 मैच खेलते हुए उन्होंने छह अर्धशतक जमाया था। 92 सर्वोच्च स्कोर और 672 रन के साथ उनका स्ट्राइक रेट बढ़कर लगभग 52 पहुंच चुका था।
AUS के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर – इस बीच डेवोन कॉनवे के इंजर्ड होने के बाद उनकी नेशनल टीम ने हेनरी निकोल्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर रिप्लेसमेंट इस्तेमाल किया है, जिससे नील वैगनर का विदाई टेस्ट मैच खेलने का सपना धराशायी हो गया, वैगनर को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया है और उन्हें कम से कम दो सप्ताह के आराम की आवश्यकता होगी। न्यूजीलैंड ने वैगनर की जगह बेन सियर्स को टीम में शामिल किया है।